Homeभीलवाड़ाअमर शहीद ढालिया के शहादत दिवस पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि एवं...

अमर शहीद ढालिया के शहादत दिवस पर रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि एवं पोधारोपण किया

भीलवाड़ा/अमर शहीद श्री बीरबल सिंह ढालिया (जीनगर) के 79वें शहादत दिवस के उपलक्ष में सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन भीलवाड़ा के तत्वाधान एवं जीनगर समाज युवक मंडल सेवा संस्थान (रजि.) द्वारा वृंदावन धाम बापूनगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान के अध्यक्ष बी. एल. जीनगर ने बताया की सर्वप्रथम समाजजनों द्वारा शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि पश्चात उनकी शहादत के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि ढालिया के अंतिम कथन “जब तक शरीर में रक्त की एक बूंद रहेगी तब तक मां भारती को स्वतंत्र करने का प्रयास करता रहूंगा” और अंग्रेजों से लोहा लेते हुए अपनी खुन की अंतिम बूंद तक देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर के आयोजन सचिव शुभम पवार ने बताया कि अमर शहीद की शहादत दिवस पर कुछ अच्छा कर समाज सेवा का संकल्प लिया। संस्थान के युवकों एवं वरिष्ठजनों के आशीर्वाद एवं जीनगर समाज में आज के दिन रक्तदान करने की अलग जागते हुए रक्तदान करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर जीनगर समाज गंगापुर की युवा टीम ने रक्तदान कर सभी के प्रेरणा स्रोत बने। जीनगर संस्थान के महासचिव डॉ. किशन जीनगर ने बताया कि प्रतिवर्ष शहीद बीरबल सिंह विद्यालय की स्मृति में जीनगर समाज कई समाजोपयोगी कार्यक्रम आयोजित कर समाज को जागरूक करता है। जैसे छात्र छात्राओं, खिलाड़ियों, विशेषज्ञों की सेवाएं लेकर समाज के युवाओं को केरियर के प्रति जागरूक किया जाता है। समय-समय पर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। रक्तदान शिविर के दौरान रक्त दाताओं द्वारा 71 युनिट रक्तदान किया गया। शहीद बीरबल सिंह ढालिया बचत एवं साख समिति का अध्यक्ष अशोक चौहान ने इस अवसर पर समाजजनों को जागृत करते हुए बताया कि हमें अपनी मातृभूमि की तरफ आंख उठाने वालों से सावधान रहना होगा तथा प्रत्येक जीनगर परिवार के बेटे बेटियों को अपनी स्वयं की रक्षा करने हेतु शिक्षा एवं शिक्षा का प्रबंध करना होगा। सहयोग सेवार्थ फाउंडेशन के गोपाल विजयवर्गीय ने वृंदावन धाम के सभी पदाधिकारी रक्तवीरों एवं समाजजनों को अपने उद्बोधन में बताया कि रक्त की एक बूंद किसी की जिंदगी बचा सकती है। आज के रक्तदान शिविर में जो उत्साह और जागरूकता जीनगर समाज में देखने को मिली है। हमें आशा ही नहीं विश्वास है कि भविष्य में भी मानव सेवा हेतु जीनगर समाज संस्थान हमेशा आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभाएगा। दोनों संस्थानों ने महात्मा गांधी चिकित्सालय की रक्त संग्रहण इकाई का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद व्यक्त किया। रक्तदान शिविर के दौरान समाज के डॉ. के सी. पंवार, डॉ विनोद जीनगर, ओमप्रकाश पंवार, करनराज जीनगर, कैलाश चौहान, रामलाल पंवार, राजेश पंवार, गिरिराज सोनगरा, बंसीलाल सोलंकी, कैलाशचंद्र पंवार, ओमप्रकाश गोयल, ओमप्रकाश सांखला, राजेश सांखला, नरेश जादरा, राजेश चौहान, दिनेश सोनगरा, प्रदीप कच्छावा, नवरत्न सोनगरा, कुलदीप सोनगरा, प्रभुलाल सोनगरा, रतनलाल जीनगर, नरेश सांखला, कालूराम जीनगर, प्रवीण जीनगर, गोपाल निर्वाण, राजेश पंवार का मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES