बानसूर।स्मार्ट हलचल/कस्बे के अंबेडकर भवन में राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर ) कोटपूतली बहरोड का दो दिवसीय जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर द्वारा शिक्षाविद डॉ. रामावतार अरुण को अंबेडकर ज्ञान रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के ब्लॉक अध्यक्ष सुबेसिंह सांमरिया ने बताया कि डॉ.रामावतार अरुण कों पूर्व में मुख्यमंत्री,राज्यपाल व राष्ट्रपति से भी उनकी अविस्मरणीय सेवाओं के लिए सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मनोज सिरोहीवाल, जिला मंत्री राजेंद्र प्रसाद मेहरा, उप प्राचार्य लीलाराम बबेरा, मुरारी लाल सुरेला, अशोक रांगेरा, कैलाश सिंह सूटवाल, प्रहलाद सिंह खटीक सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।