Homeराज्यउत्तर प्रदेशडाoअम्बेडकर अपनी काबिलियत के बूते देश के पहले कानून मंत्री के पद...

डाoअम्बेडकर अपनी काबिलियत के बूते देश के पहले कानून मंत्री के पद तक पहुंचे- डीआरएम

डाoअम्बेडकर अपनी काबिलियत के बूते देश के
पहले कानून मंत्री के पद तक पहुंचे- डीआरएम

 शीतल निर्भीक
वाराणसी।स्मार्ट हलचल/पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय के भारतेन्दु सभागार कक्ष में बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती मनाई गई । मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवं बाबा साहब के चित्र पर मालार्पण कर किया।

इस दौरान मंडल रेल प्रबंधक विनीत कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि डा० आंबेडकर को भारतीय संविधान निर्माता के तौर पर जाना जाता है। उनकी भूमिका संविधान निर्माण में तो अतुल्य थी ही, साथ ही दलित समाज के उत्थान में भी महत्वपूर्ण रही।

उन्होंने कहा कि उनके विचार महिलाओं को पुरुषों के बराबर, अल्पसंख्यकों गरीबों को अपने अधिकारों के लिए आवाज उठाने के लिए प्रेरित करते हैं। वह उस वक्त समाज में व्याप्त भेदभाव से लड़कर अपनी काबिलियत के दम पर आजाद भारत के पहले कानून मंत्री के पद तक पहुंचे।1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न भी दिया गया।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)रोशन लाल यादव,अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन)राजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक‌ (गतिशक्ति) कौशलेश सिंह ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पॉल,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वतीय सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(सामान्य) पंकज केशरवानी,वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक नवनीत वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री शेख रहमान,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर अभिनव पाठक, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(आपरेशन) अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल आंकड़ा प्रबंधक नवनीत वर्मा,मंडल वित्त प्रबंधक राजेश कुमार,जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार, सहायक कार्मिक अधिकारी विरेन्द्र यादव, कार्मिक विभाग के निरीक्षकों समेत अनुसूचित जातिजनजाति कर्मचारी एशोसिएशन के सदस्यों,मजदूर यूनियन के पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि समर्पित कर श्रद्धांजली दी।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी एशोसिएशन के सदस्यों,मजदूर यूनियन पदाधिकारी एवं रेल कर्मचारियों ने भी कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी समीर पाँल ने किया। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने मीडिया को दी।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES