सुनील बाजपेई
कानपुर। स्मार्ट हलचल/यहां अपराधी अराजक तत्व पुलिस के लिए आए दिन नई-नई मुसीबतें पैदा कर रहे हैं । इसी कथन की पुष्टि करते हुए उन्होंने सचेंडी थाना क्षेत्र के चकरपुर में अंबेडकर प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी जिसकी जानकारी होने के बाद बसपा समर्थकों में रोष फैल गया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया ,जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा की मरम्मत करते हुए उन्हें किसी तरह से शांत कराया । पुलिस ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है ,जिसके आधार पर ही दोषियों का पता लगाकर उन्हें जेल भेजा जाएगा।