Homeअजमेरअंबेडकर संघर्ष समिति सावर की नई कार्यकारिणी गठित, घनश्याम पंवार को सौंपी...

अंबेडकर संघर्ष समिति सावर की नई कार्यकारिणी गठित, घनश्याम पंवार को सौंपी कमान

दिलखुश मोटीस

सावर (अजमेर)@स्मार्ट हलचल| डॉ. भीमराव अंबेडकर संघर्ष समिति सावर की नवीन कार्यकारिणी का गठन अंबेडकर पार्क में आयोजित बैठक में किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से घनश्याम पंवार को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। उनके नेतृत्व में संगठन को और अधिक सशक्त व सक्रिय बनाने पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान समाज को संगठित करने, सामाजिक जागरूकता बढ़ाने, युवाओं को शिक्षा एवं संगठन से जोड़ने तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर वक्ताओं ने अपने विचार रखे। साथ ही सामाजिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया गया।
नवमनोनित अध्यक्ष घनश्याम पंवार के नेतृत्व में समिति के सचिव पद पर विनोद कुमार पंवार तथा कोषाध्यक्ष पद पर कालूराम रेगर को दायित्व सौंपा गया। संरक्षक मंडल में सुरजकरण मालावत, रंगलाल आलोरिया, मांगीलाल धोबी एवं नाथूलाल मेघवंशी को शामिल किया गया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में चांदमल सामरिया, जीवनलाल सामरिया, मदनलाल रेडिया, मदन आलोरिया एवं बंटूलाल मीणा को मनोनीत किया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर विनोद उर्फ बबलू खटीक, रंगलाल भील, अशोक कुमार मीणा, भरत धोबी एवं कालू खटीक को जिम्मेदारी दी गई।
सह-कोषाध्यक्ष पद पर सर्वेश्वर बलाई व रामचंद्र खटीक, वहीं सह-सचिव के रूप में गोविंद मालावत, मथुरा प्रसाद चौहान एवं किशनलाल धोबी को नियुक्त किया गया। समिति के मार्गदर्शक मंडल में उम्मेदसिंह दीदावत, सत्यनारायण महावर, जगन्नाथ खटीक एवं सोहनलाल खींची को शामिल किया गया।
इसके अलावा संगठन मंत्री पद पर नाथूलाल पंवार, नरेंद्र कुमार शेरस्या, रामगोपाल चांवला, मदनलाल मीणा एवं मोहनलाल महावर, जबकि प्रचार मंत्री के रूप में भेरूलाल डांगरीवाल, मुकेश सामरिया, रोहित मीणा एवं दीपक महावर को दायित्व सौंपा गया।
प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी के रूप में नियंत सामरिया, संतोष कुमार सामरिया, राजकुमार आलोरिया, श्रीनिवास शेरस्या एवं रवि डाबोडिया को मनोनीत किया गया। वहीं समिति में महिला सदस्यों के रूप में मनीषा मीणा, कमला देवी बलाई, विमला देवी कांसोटिया, मौसमी देवी शेरस्या एवं नेहा महावर को शामिल किया गया।
बैठक के अंत में सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया तथा माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES