(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर /अजमेर/स्मार्ट हलचल/भारत रत्न एवं संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि शुक्रवार को पीसीसी उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमति नसीम अख्तर इंसाफ के नेतृत्व में व ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के तत्वावधान में अम्बेडकर पार्क में मनाई गई।
कार्यक्रम में भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा का माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।इंसाफ़ ने कहा कि उनके द्वारा बनाए गए संविधान की वर्षों बाद भी संविधान की महत्ता बरकरार है ।
इस मौक़े पर पुष्कर ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष संजय जोशी, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मन्जु कुर्डिया, पूनमचन्द परसोया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दामोदर मुखिया,बैद्यनाथ पाराशर, ब्लॉक काँग्रेस कमेटी प्रवक्ता शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया,भागचंद दग्दी,जगदीश कुर्डिया,राजू मल्लिक, आलोक भारद्वाज,अरशद इंसाफ,जितेंद्र गहलोत,ओमप्रकाश तिगाया,विकास मुखिया,पंकज बैरवा, हेमंत गुर्जर सहित नगर के नागरिक मौजूद थे।