(मोहम्मद आज़ाद नेब)
जहाजपुर /स्मार्ट हलचल/भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच संस्थान, जहाजपुर द्वारा 14 अप्रैल 2025 को अंबेडकर जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर आज दोपहर 12 बजे चांवड माता, जहाजपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अंबेडकर जयंती समारोह की तैयारियों के साथ-साथ मंच की नई कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से एडवोकेट रामजस मीणा को लगातार सातवीं बार तहसील अध्यक्ष चुना गया। बैठक का संचालन हेमराज निर्भय ने किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष महेंद्र सोयल, अंबेडकर क्रांतिकारी मंच अध्यक्ष अशोक चनाल, मागट विकास समिति अध्यक्ष राम गोपाल मीणा, अखिल भारतीय रेगर महासभा अध्यक्ष ब्रह्म दत्त रेगर, आज़ाद समाज पार्टी के नेता मुकेश बारेठ, पार्षद नरेश रेगर, रामप्रसाद रेगर, प्रिंसिपल रामेश्वर मीणा, कालूराम मीणा रतनपुरा, दीपक मीणा बारह पाल, परमेश्वर मीणा इटुंडा, रोशन लाल मीणा भाव का गुड्डा, गोपाल लाल मीणा लक्ष्मीपुरा, पंकज मीणा लक्ष्मीपुरा, खाजू खां, जाकिर शाह, मेंहमूद पठान, रामलाल मीणा, ओमप्रकाश मीणा (कंपाउंडर), पृथ्वीराज मीणा (अध्यापक), रमेश चंद्र मीणा (नर्सिंग ऑफिसर) समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।