राजेन्द्र खटीक
शाहपुरा-:अम्बेडकर विचार मंच की तरफ से कल रविवार को पिवनिया तालाब के सामने राधा-कृष्ण मंदिर खटीक समाज की शिवशक्ति धर्मशाला में आयोजित होगी।अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर ने बताया कि कल रविवार को साम 4 बजे आगामी 14 अप्रैल बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह एवं कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु पिवनिया तालाब के सामने राधा-कृष्ण मन्दिर खटीक समाज की शिवशक्ति धर्मशाला में विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी जिसमें शाहपुरा तहसील के सभी गांवों से लोग एकत्रित होंगे व 14 अप्रैल के कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे।