Homeराजस्थानअलवरसंविधान दिवस पर अम्बेडकर के विचारों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

संविधान दिवस पर अम्बेडकर के विचारों पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित

(बिन्टू कुमार)

नारायणपुर |स्मार्ट हलचल|राजकीय कन्या महाविद्यालय में बुधवार को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के सामूहिक गायन से हुई। इसके बाद कॉलेज की छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई गई तथा संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पठन कराया गया। संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में देश की आजादी के बाद डॉ. अम्बेडकर के सिद्धांतों और विचारों का व्यवहारिक क्रियान्वयन विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में राज्य स्तर और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन मूंडला जयपुर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और डॉ. अम्बेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके विचारों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES