दिव्यांग सहायतार्थ शिविर को लेकर बैठक में पेंपलेट का विमोचन, गांव गांव घूमेंगी जीप
पंकज पोरवाल
स्मार्ट हलचल,भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की ओर से भगवान महावीर विकलांग सेंटर कोटा एवं भारत विकास परिषद कोटा के सहयोग से भीलवाड़ा में अंबेश हॉस्पिटल के सामने स्थित भारतीय सुखवाल युवा संस्थान परिसर में 15 एवं 16 अप्रैल को आयोजित होने वाले दिव्यांग सहायतार्थ शिविर को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसे लेकर एक बैठक का आयोजन चंद्रशेखर आजाद नगर में परिषद की महाराणा प्रताप शाखा के अध्यक्ष महेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में शिविर के प्रचार प्रसार को लेकर पेंपलेट का विमोचन किया गया और गांव से अधिक से अधिक मरीज इस शिविर से लाभान्वित हो सके इसके लिए जीप प्रचार प्रसार करेगी।
मरीजों को सर्व सुविधा देने पर चर्चा हुई। मरीजों के पंजीयन की जिम्मेदारी मंजू सुखवाल, रेखा राठौड़, रंजना शर्मा, नीलम शुक्ला, साधना गौतम आदि को सौंपी गई। वर्कशॉप की जिम्मेदारी मनोहर डूमलीया, हरिप्रसाद राठी को सौंपी गई। भोजन अल्पाहार व जल व्यवस्था की जिम्मेदारी जुगल भाई व समर शर्मा को दी गई। टेंट व्यवस्था, शयन व्यवस्था की जिम्मेदारी अरुण सुखवाल को सौंपी गई। प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी गौरव चतुर्वेदी को दी गई। ऑटो एवं यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी पंकज एवं सुनील बांगड को सौंपी गई। बैठक में बताया गया कि शिविर में 16 अप्रैल को कम सुनने वाले लोगों को मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी। पहले दिन 15 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे शिविर के शुभारंभ के बाद निशक्त जनों के हाथ पैरों के नाप लिए जाएंगे और दूसरे दिन उन्हें बनाकर लगाए जाएंगे। शिविर में भाग लेने के लिए निशक्तजन प्रमाण पत्र, आधार कार्ड एवं पहचान के दस्तावेज एवं दो फोटो साथ लेकर आने होंगे।