Homeभीलवाड़ाआमेसर को आसींद में पुनः जोड़ने के लिए ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

आमेसर को आसींद में पुनः जोड़ने के लिए ग्रामवासियों ने दिया ज्ञापन

आमेसर । कृष्ण गोपाल शर्मा

आसींद क्षेत्र के आमेसर पंचायत को पूर्ववर्ती सरकार ने नवगठित अंटाली तहसील में जोड़ दिया जिसको लेकर आज गांव वालों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को ज्ञापन दिया। समाजसेवी कृष्ण गोपाल आमेसर ने बताया कि आमेसर से आसींद की दूरी मात्र 10 किलोमीटर हैं और गुलाबपूरा की दूरी 40 किलोमीटर हैं, यातायात की दृष्टि से भी आमेसर आसींद से सीधा जुड़ा हुआ हैं। अंटाली उल्टा भी पड़ता हैं और यातायात की सुविधा भी नहीं हैं, इसलिए ग्रामवासियों को प्रशासनिक कार्यो के लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। साथ ही बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करने के लिए भी मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा
यदि आमेसर पंचायत को अंटाली तहसील से हटाकर आसींद तहसील में नहीं जोड़ा गया तो ग्रामीणों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
इस मौके पर समाजसेवी कृष्ण गोपाल शर्मा, भूपेंद्र सिंह,सुरेश पारीक, गुलाब रेबारी, गणपत शर्मा, वार्डपंच सांवर भील, जगदीश शर्मा, सुखदेव गुर्जर, राजेंद्र सिंह भाटी,सुखदेव प्रजापत व सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES