आमेसर । रामसुख मेघवंशी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेसर और प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा (मजरा आमेसर) को चोरों ने 27-28 जुलाई की मध्य रात्रि को अपना निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने विद्यालय भवनों के ताले तोड़कर इन्वर्टर, बैटरी, प्रिंटर, कंप्यूटर आदि कीमती सामान चोरी कर लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह जब विद्यालय खोला गया तो दरवाज़े के ताले टूटे हुए मिले और अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। प्रारंभिक आकलन के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत लाखों में बताई जा रही है। सिर्फ माध्यमिक विद्यालय ही नहीं, ग्राम के सूरजपुरा मजरे में स्थित प्राथमिक विद्यालय के कमरों के भी ताले तोड़कर चोर वहां से भी सामान उठा ले गए। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
ग्रामीणों में रोष, परंतु प्रशासन अब तक निष्क्रिय
स्थानीय नागरिकों ने रात में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि अब भी समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में विद्यालयों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती बन जाएगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।