(पंकज पोरवाल)
भीलवाडा।स्मार्ट हलचल|अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स नई दिल्ली द्वारा आयोजित डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन डीएम प्रवेश परीक्षा 2026 में डॉ. अमीषा ने पूरे देश में पांचवीं रैंक हासिल की है। अमीषा जीबीएच सिम्स हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. हरीश मारू एवं डॉ. वनिता जैन की बेटी है। डॉ. अमीषा फिलहाल एम्स, नई दिल्ली से ही एमडी एनेस्थीसिया की डिग्री पूर्ण कर रही हैं। अब वह फरवरी में एम्स में ही डीएम क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में प्रवेश लेंगी। विशेष बात यह है कि डॉ. अमीषा राजस्थान राज्य की एकमात्र डॉक्टर अभ्यर्थी हैं, जिन्हें इस वर्ष इस विशिष्ट कोर्स में प्रवेश मिला है। डॉ. अमीषा चित्तौड़गढ़ के कुंभानगर निवासी सेवानिवृत्त कॉलेज प्राचार्य डॉ. रतनलाल मारू एवं कमला मारू की पौत्री हैं। अमीषा ने माता-पिता के निरंतर मार्गदर्शन व प्रोत्साहन को इस सफलता का श्रेय दिया है।


