सिंधी समाज का अमित बघेल के खिलाफ जिला कलेक्टर द्वारा महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन।
बूंदी- स्मार्ट हलचल|छत्तीसगढ़ में जोहर पार्टी के प्रमुख अमित बघेल द्वारा सिंधी समाज को “पाकिस्तानी” कहना और इष्टदेव भगवान झूलेलाल जी का अपमान करना न केवल निंदनीय है, बल्कि करोड़ों सिंधियों की धार्मिक और राष्ट्रीय भावनाओं को गहरी ठेस पहुँचाने वाला कृत्य है।
मुकेश माधवानी ने अमित बघेल को राष्ट्र के लिए खतरा बताते हुए कहा बघेल ने पूर्व में भी जैन समाज व अग्रवाल समाज के धर्म विशेष पर अपमानजनक टिप्पणी की है। भारत कई धार्मिक प्रणालियों जैसे कि हिन्दू धर्म, जैन धर्म, बौद्ध धर्म और सिख धर्म जैसे धर्मों का जनक है। सर्वधर्म समभाव भारत की संस्कृति है यही संस्कृति हमारी एकता और अखंडता की सूत्रधार है।
सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगूमल टेकवानी ने ज्ञापन पढ़ते हुए कहा भारत की आज़ादी से लेकर उसके पुनर्निर्माण तक सिंधी समाज ने अपनी मेहनत, व्यापारिक दूरदर्शिता, देशभक्ति और संस्कारों से देश की सेवा की है। विभाजन के समय सब कुछ खो देने के बाद भी, सिंधी समाज ने कभी शिकायत नहीं की बल्कि इस भूमि को अपनी “माँ भारती” मानते हुए फिर से मेहनत कर भारत की अर्थव्यवस्था और संस्कृति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। आज किसी व्यक्ति द्वारा सिंधी समाज को “विदेशी” कहना हमारे राष्ट्रवाद का अपमान है।
महेश चांदवानी ने बताया समाज के प्रबुद्धजन बड़ी संख्या में सिंधी कॉलोनी में एकत्रित होकर हाथों में तख्तियां लेकर जिला कलेक्टेड पहुंचे और महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर अमित बघेल से तत्काल सार्वजनिक माफी की माँग करते हुए मामले में कठोर और त्वरित कानूनी कार्रवाई आरोपि के विरुद्ध यथाशीघ्र FIR दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की, ताकि समाज की भावना का सम्मान बना रहे और भविष्य में ऐसे अपमानजनक बयानों को रोका जा सके।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य अमर कालरा, प्रेम प्रकाश एवरग्रीन, मुकेश जयसिंघानी, महेश जैसानी, राम गुरबाणी, गौरव जैसानी, गोपीचंद टेकवानी, धर्मदास नारवानी, संजय लेखवानी, राजकुमार भूलचंदानी, मनोज जैसानी, मनोज राजानी, सुशील रंगवानी, मातृशक्ति में कोमल लालवानी, गायत्री टेकवानी, संगीता प्रथवानी मौजूद थे।


