भीलवाड़ा । अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कुमार अग्रवाल ने भीलवाड़ा के अमित नागौरी को अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन में पश्चिम राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उनकी यह नियुक्ति लगातार दूसरी बार की गई है।अमित नागौरी को पश्चिमी राजस्थान का प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के निर्देश पर एवं अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमराज जिंदल एवं पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन अध्यक्ष एवम् स्वच्छता अभियान के ब्रांड एंबेसडर के के गुप्ता एवं महामंत्री राकेश अग्रवाल की सहमति से नियुक्त किया गया है। इस मौके पर हरीश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, वेंकटेश गोयल, पंकज मानसिहंका, दीपक अग्रवाल, कृष्ण गोपाल मंगल, पारस अग्रवाल, अनिल बिंदल एवं लोकेश निमोदिया आदि ने बधाईयां दी और कहा कि अमित जी नागौरी के समाज के प्रति उत्कर्ष सेवा जज्बे को देखते हुए लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया ।