Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिल्थरारोड में इंडी गठबंधन पर अमित शाह का तंज !

बिल्थरारोड में इंडी गठबंधन पर अमित शाह का तंज !

बिल्थरारोड में इंडी गठबंधन पर अमित शाह का तंज !Amit Shah’s taunt on Indi alliance in Bilthra Road!

रामभक्तों पर गोली चलाने व राम मंदिर बनाने वालों के बीच का ये चुनाव है-‌ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

 शीतल निर्भीक
बलिया। स्मार्ट हलचल/केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा 400 पार करने वाली है। कांग्रेस 40 के अंदर सिमटने वाली और ये अखिलेश की चार भी नहीं होने वाली। आपने दूसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया तो अयोध्या में राम मंदिर बनाने का काम किया गया। ये चुनाव रामभक्तों पर गोली चलाने और राम मंदिर बनाने वालों के बीच का चुनाव है।

सलेमपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र की विधानसभा बिल्थरारोड के हल्दीरामपुर में सोमवार को अपरान्ह आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये लोग बेटे-भतीजे को मुख्यमंत्री- प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं। लालू अपने बेटे को, सोनिया अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं। आपका भला नही कर सकता है, जिसका परिवार 130 करोड़ की जनता है। वह नरेंद्र मोदी हैं। 4 जून को राहुल बाबा प्रेस कांफ्रेंस कर कहेंगे कि इवीएम के कारण भाजपा जीती है।

इस दौरान अमित शाह ने कहा कि पूर्व की सरकारों ने चीनी मिलों को बंद करा दिया था। हमने चीनी मिलें चालू कराईं। राहुल व अखिलेश झूठ फैला रहे हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने तो आरक्षण समाप्त कर देंगे। मैं गारंटी देता हूं जब तक मोदी प्रधानमंत्री रहेंगे। आरक्षण समाप्त नहीं होगा। बलिया सलेमपुर में बाढ़ के कारण हो रहे कटान की समस्या हमेशा के लिए समाप्त कर देंगे।

उन्होंने कहा कि पांच चरण के चुनाव का परिणाम मुझे मालूम है, आप लोगों को जानना है क्या। जनता की हां सुनने के बाद उन्होंने कहा कि पांच चरण में 310 पार करके पीएम मोदी सरकार बनाने का काम कर रहे। छठां और सातवां चार पार कराने का है।

अमित शाह ने भरी जनसभा श्रोताओं से पूछा कि सलेमपुर वालों 400 पार कराओगे क्या, मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाओगे क्या। सलेमपुर के भाजपा प्रत्याशी रविंद्र कुशवाहा के नाम के सामने कमल का निशान है, उस पर बटन दबाते ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन जाएंगे।

जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि 70 साल से कांग्रेस की सरकार में रुका हुआ राम मंदिर बनाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया। सभा में मौजूद लोगों से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि रामभक्तों पर गोली चलाने वाले समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों को वोट देंगे क्या। पाक और कश्मीर भारत का है या नहीं। भीड़ ने कहा हां। तो अमित शाह बोले कांग्रेस कहती है कि पाक और कश्मीर मत मांगिए, उनके पास एटम बम है, अरे राहुल बाबा आप डरिये एटम बम से, भाजपा डरने वाले नहीं। पाक और कश्मीर भारत का है और रहेगा। हम इसे लेकर रहेंगे।

इस दौरान अमित शाह ने अपने संबोधन के बीच कार्यकर्ताओं को बैठने के लिए कहा और सभा में कुर्सी पर खड़े हुए कुछ लोगों को कहा कि सभी कार्यकर्ता नीचे उतरें। इससे पहले उन्होंने बैरिकेडिंग हटाकर खाली जगह पर लोगों को आने देने के लिए पुलिसकर्मियों को कहा। उस दौरान बलिया देवरिया और मऊ जिले की भाजपा के सही वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES