Homeभीलवाड़ाआम जन में पुलिस का डर की कहावत भीलवाड़ा के कारोई पुलिस...

आम जन में पुलिस का डर की कहावत भीलवाड़ा के कारोई पुलिस थाने में हुई चरितार्थ, रिपोर्ट देने पहुंचे फरियादी के साथ ही नशे में धूत सिपाही ने की मारपीट

गंगापुर – जिले के कराई थाने में न्याय की गुहार लेकर रिपोर्ट देने पहुंचे प्रार्थी के साथ ही थाने में तैनात कांस्टेबल ने मारपीट कर डाली। मामले की जानकारी मिलने पर उच्च अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू की। पीड़ित ओमप्रकाश पिता अमरचन्द जंगलिया निवासी साकरिया का खैडा थाना कारोई ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गंगापुर रोशन पटेल को रिपोर्ट देकर न्याय कि गुहार लगाई। पिडित ने रिपोर्ट में बताया कि दिनांक 25 मार्च को शाम को मेरे भाई व मेरे मध्य विवाद हो गया जिसकी रिपोर्ट देने में रात्रि 9 बजे कारोई थाने पहुंचा। मेरे साथ मेरे छोटे 3 बाल बच्चे भी थे। पुलिस थाना कारोई पर कांस्टेबल बेल्ट नंबर 1739 जो नशे मे धूत था। जिसने मेरी रिपोर्ट लेने से मना कर दिया और मुझे धक्का देकर बाहर निकाल दिया। मैं अपनी रिपोर्ट लेकर कारोई थाना अधिकारी के पास जा रहा था। सिपाही मुझे घसीट कर थाने में ले गया और लकड़ी के डंडे से बैहरमी से मुझे मारा जिससे मेरा एक हाथ फैक्चर हो गया। मेरी नाक पर जूते से लात मारी जिससे खून निकलने लगा। मेरे छोटे बाल बच्चों को डराया। उनको भी करने का प्रयास किया। मेरा मोबाइल भी छीन लिया। नशे में धूत सिपाही की मार से डरकर मै मेरे बाल बच्चों को लेकर थाने से भागकर जान बचाई। लहू लुहान हालत में कारोई बस स्टैंड पहुंचा। कारोई के ग्रामीणों ने मुझे लहू लुहान हालत में देखकर मेरी मदद के लिए आए। बस स्टैंड से ही ग्रामीणों ने कारोई थाना प्रभारी को फोन लगाया। और बस स्टैंड पर बुलाया मेरी हालत थाना प्रभारी ने देखी और ग्रामीणों द्वारा मुझे उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। मेरे छोटे-छोटे बालकों की भी ग्रामीणों ने मदद की।

ऐसी हालत पर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी को सुनाई खरी खोटी

ग्रामीणों ने कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह को बस स्टैंड पर बुलाया, फिर परिवादी के साथ ऐसी घटना करने पर ग्रामीणों ने खरी खोटी सुनाई। इस घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई। जब कारोई पुलिस हरकत में आई।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित ओमप्रकाश बुधवार को अपने छोटे तीन बच्चों के साथ गंगापुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और कारोई थाने में कांस्टेबल द्वारा की गई मारपीट की घटना को लेकर रिपोर्ट देकर न्याय की गुहार लगाई।

अब छोटे बच्चों को दो वक्त की रोटी भी कौन खिलाएगा

पीड़ित ओमप्रकाश जंगलिया के साथ कारोई पुलिस के कांस्टेबल द्वारा मारपीट करने के कारण इसका एक हाथ फैक्चर हो गया। अपने बच्चों का पालन पोषण करने वाला एकमात्र पिता ही है। पीड़ित का एक हाथ फैक्चर हो जाने के कारण अब छोटे तीन बच्चों को दो वक्त का खाना बनाकर भी कौन देगा।

ग्रामीणों ने की कांस्टेबल को तत्काल हटाने की मांग

वही मामले की जानकारी मिलने के बाद कारोई के ग्रामीणों ने लगातार कांस्टेबल की शिकायतें मिलने पर व परिवादी के साथ ऐसी घटना करने पर कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से थाने से हटाने की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा से मांग की।

मामले में अति शीघ्र होगी कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाड़ा रोशन पटेल ने बताया कि पीड़ित द्वारा कारोई थाने में तैनात कांस्टेबल श्रवण के द्वारा नशे की हालत में मारपीट करने की रिपोर्ट की गई। मामले को लेकर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जा रही है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES