जे पी शर्मा
बनेड़ा-पचायत समिति क्षेत्र के बबराणा ग्राम पंचायत के आमली गांव में नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर के ग्रामीणों ने पुर्व सरपंच के नेतृत्व में विकास अधिकारी को 19 जनवरी को ज्ञापन देकर एक पखवाड़े में नाली निर्माण नहीं करवाया गया तो धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी मगर फिर कार्य शुरू नही होने पर आक्रोशित पुर्व सरपंच अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए
पुर्व सरपंच मांगीलाल जाट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने विकास अधिकारी रामचंद्र जाट को सोफे अपने ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड मुख्यालय से बबराणा जाने मार्ग पर स्थित आमली गांव में से होकर के निकल रही मुख्य सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण का अभाव होने से घरों से निकलने वाला गंदा व दुषित पानी आम रास्ते पर फैला रहता है जिसके कारण रास्ते पर किचड़ की भरमार हो रही है जिसके कारण यहां पर से गुजरने वाले राहगीरों के साथ ही दुपहिया वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पुर्व में वर्ष 2018 में नाली निर्माण की मांग को ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को अवगत कराया गया था जिस पर ग्रामीणों को नाली निर्माण कराने का भरोसा दिलाया गया मगर फिर भी प्रशासन ने इस ध्यान नहीं दिया जिसके कारण समस्या जस की तस बनीं हुई है जिसके कारण लोगों में आक्रोश व्याप्त है एक माह से अधिक समय व्यतीत हो जाने के बाद भी गांव में नाली निर्माण का कार्य शुरू होने पर रविवार से ही पुर्व सरपंच जाट आमली गांव के चौराहे पर ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठ गए
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |