Homeभीलवाड़ापन्डेर ने गरीब परिवार को सभी ने सहयोग राशि प्रदान की

पन्डेर ने गरीब परिवार को सभी ने सहयोग राशि प्रदान की

स्मार्ट हलचल/पन्डेर गांव में जवाहर नगर निवासी दौलतराम की मृत्यु होने से वही दौलतराम ऐरवाल का पुत्र छोटा होने से परिवार के आर्थिक हालात कमजोर होने से गरीब परिवार की सहायता करने के लिए ग्रामीण आगे आए तथा गोविंद कुमार धोबी ने आर्थिक सहयोग सरोकार की अनोखी पहल की शुरुआत की जिसके माध्यम से गरीब परिवार की हेल्प करने के लिए एक वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के माध्यम से गरीब परिवार की आर्थिक सहयोग प्रदान करने हेतु ग्रामवासियों से अनुरोध किया फल स्वरुप पन्डेर वह आसपास क्षेत्र से खाते में पैसे आने की शुरुआत हुई कहावत सच हुई की बूंद बूंद से घड़ा भरता है इसके पश्चात मात्र 9 दिन के अंदर विभिन्न माध्यमों से 60000 हजार से भी ऊपर की सहयोग राशि प्राप्त हुई प्राप्त सहयोग राशि उनके परिवार जन समाज जन पंच पटेल के समक्ष पुत्र विकास ऐरवाल(चमार) को राशि सुपूर्द कर दी गई अन्य सहयोग करता ओ ने भी अपनी अच्छा शक्ति अनुसार सहयोग किया इस दौरान ( ऐरवाल ) समाज जनो ने गोविंद कुमार धोबी वह श्री देव सेवा समिति अध्यक्ष हेमराज जी जाट अजय जी सुवालका सहित समस्त ग्रामवासी और दानदाताओं को धन्यवाद और आभार प्रकट किया

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES