पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में आम रास्ता बंद करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष की लड़कियों पर भी धप्पड़ बरसा दिए। घटना जिले के सदर थाना इलाके के एक गांव की है। इस मामले में 5 जनवरी को मामला दर्ज कराया गया। घटना के वीडियो मंगलवार को सामने आए हैं।
सीओ सदर श्याम सुंदर विओर्ड ने बताया- सदर थाने में पीड़ित पक्ष ने 5 जनवरी को 16 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी थी। पुलिस ने मामला एससीएसटी और पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया है। आरोप है कि करीब 30 लोगों ने उन पर हमला किया। नाबालिग लड़कियों और महिलाओं के साथ मारपीट की। उनके कपड़े फाड़े। उनके साथ अभद्रता और गाली-गलौज की गई। कई लड़कियां और महिलाएं घायल हुई हैं। उन्हें अंदरूनी चोटें लगी हैं। मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट में पीडित पक्ष ने बताया- हम सदर थाना इलाके के एक गांव के निवासी हैं। गांव से खेतों-नाही व तालाब की ओर जाने का पुराना आम रास्ता है। इससे हम रोजाना आते-जाते हैं। इसे बंद करने की नीयत से हितेंद्र सिंह राजपूत पुत्र भगत, पर्वत सिंह पुत्र मान सिंह, लाल सिंह पुत्र प्रताप सिंह और अन्य दीवार बनाकर रास्ता बंद कर रहे थे।
हमने ग्राम पंचायत के सरपंच और ग्राम सचिव को सामूहिक रिपोर्ट दी। पंचायत ने 2 जनवरी को सभी को पाबंद करते हुए दीवार और अन्य काम रोकने का नोटिस चस्पा कर दिया। रविवार 5 जनवरी को आरोपियों ने फिर दीवार का काम शुरू कर दिया।
*पंचायत ने नोटिस चिपकाया, फिर भी दबंग नहीं माने*
हमने कहा कि पंचायत ने नोटिस जारी किया है। 10 दिसंबर सुनवाई की तारीख तय है। रास्ता बंद मत करो।
हमने सरपंच और सदर थाना इंचार्ज को फोन किया है। आरोपियों से कहा कि अभी आप रुक जाओ। इतना सुनकर हितेंद्र, लाल सिंह, युवराज, बनजी, ललित, बंटी, विक्रम, दीपेंद्र, ऋषि, किशन, राजू, दरोगा भंवर सिंह, छोटू, कुलदीप, राज सिंह व 30-40 लोगों ने हमसे गाली-गलौज शुरू कर दी।
आरोपियों ने कहा- यहां से भाग जाओ वरना जान से मार देंगे। इसके बाद हम पर हमला कर दिया। लड़कियों के साथ भी मारपीट, अभद्रता और गाली गलौज की। कहा कि लड़कियों का ऐसा हाल करेंगे कि मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगी। वे उन्हें गिराकर घसीटने लगे। बाल पकड़े, टीशर्ट और कपड़े फाड़ दिए।
पीड़ित परिवार में भीलवाड़ा के सदर थाने में 16 लोगों के खिलाफ एसएबीएटी और पौनों में मामला दर्ज कराया। मामले की जांच की जा रही है।