Homeराज्यउत्तर प्रदेशअमृत भारत योजना से बदलेगी कायाकल्प !Amrit Bharat Yojana

अमृत भारत योजना से बदलेगी कायाकल्प !Amrit Bharat Yojana

अमृत भारत योजना से बदलेगी कायाकल्प !

रेवाड़ी रेलवे स्टेशन का 31 करोड 91 लाख
रुपए की लागत से होगा पुनर्विकास का कार्य

 शीतल निर्भीक
जयपुर।स्मार्ट हलचल/उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत रेवाड़ी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों के लिए 31 करोड 90 लाख रुपए की लागत से मास्टर प्लान तैयार किया गया है तथा चरणबद्ध तरीकों से इन कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है । रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर प्रथम चरण में 09 करोड़ 44 लाख रुपए की लागत के कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही एक 10 करोड़ रुपए की लागत से 12 मीटर चौडा एफओबी (पुलिया) का कार्य भी किया जा रहा है।

इस दौरान कृष्ण कुमार मीणा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जयपुर नें मीडिया को बताया की इन कार्यों में सर्कुलेटिंग क्षेत्र में सड़क वाहनों के यातायात संचालन में सुधार और हरित पट्टी विकसित करना तथा समर्पित पार्किंग स्थान के साथ स्टेशन भवन के अग्रभाग में सुधार और प्रकाश व्यवस्था के उन्नयन कार्य,प्रतीक्षा कक्ष, वीआईपी रूम और फूड प्लाजा का प्रावधान शामिल है। आधुनिक फिटिंग के साथ मौजूदा शौचालय ब्लॉकों का नवीनीकरण,प्लेटफ़ॉर्म शेल्टर का प्रावधान और मौजूदा प्लेटफ़ॉर्म शेल्टरों की जीआई शीट को बदलना,मौजूदा स्टेशन भवन का नवीनीकरण,अलग-अलग प्रवेश और निकास द्वार,नए आकर्षक बाउंड्री वॉल आदि का कार्य भी किया जाएगा । साथ ही स्टेशन भवन में पोर्च का निर्माण, स्टेशन पर कोच गाइडेंस सिस्टम,ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड, जीपीएस आधारित घड़ियां,5 लिफ्ट व 4 एस्केलेटर लगाने का भी प्रावधान है।

इस योजना के प्रथम चरण में रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर बाइक पार्किंग,सर्कुलेटिंग एरिया,कार पार्किंग,पोर्च, मुख्य द्वार 1 और 2 स्टेशन पर सीबीएस,एचटीसी के लिए कमरे,मुख्य नाली,प्लेटफॉर्म न.1 पर कोपिंग स्टोन,ग्रेनाइट स्टोन आदि का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही महिला प्रतीक्षालय,सामान्य प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, बुकिंग हॉल,कॉनकॉर हॉल, वीआईपी कक्ष,एसएस कक्ष,स्टेशन भवन का अग्रभाग, स्टेशन के मुख्य द्वार 1और 2 के क्लैडिंग,पोर्च क्लैडिंग आदि का कार्य प्रगति पर हैं। इस आशय की जानकारी जनसंपर्क अधिकारी ने मीडिया को दी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES