खेड़ली रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यो का डीआरएम ने किया निरीक्षण
एनसीआर रेल यात्री समिति ने सौंपा ज्ञापन
दिनेश लेखी
खेड़ली । स्मार्ट हलचल/खेड़़ली स्टेशन पर बुधवार को उत्तर मध्य रेलवे के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल के पहुंचने पर एनसीआर रेल यात्री समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने स्वागत कर ज्ञापन सौंपा।इस दौरान अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वही डीआरएम ने लेआउट प्लान को देखकर संवेदक को आवश्यक दशा निर्देश दिए तथा रेलवे स्टेशन कार्यालय प्लेटफार्म पर सफाई एवं व्यवस्था के बारे में जानकारी ली और फरवरी तक अमृत भारत योजना के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।
इधर एनसीआर रेल यात्री समिति खेरली के महामंत्री महेश चंद मौर्य ने बताया की रेलवे स्टेशन की मासिक आय आगरा व बांदीकुई के बीच में सबसे अधिक है व यात्री भार जो कि 30 किमी तक के यात्री खेड़ली स्टेशन से सफर करते हैं व खेड़़ली अनाज मण्डी राजस्थान की प्रथम अनाज मंडियों में से आती है। खेड़़ली रेलवे स्टेशन वर्तमान में अमृत भारत योजना में भी आ चुका है।
ज्ञापन में बताया कि खेड़़ली स्टेशन पर गाडी सं० 12547 व 12548 आगरा केण्ट से साबरमती अहमदाबाद व साबरमती अहमदाबाद से आगरा केण्ट। गाडी सं0 22547 व 22548 ग्वालियर से साबरमती अहमदाबाद व साबरमती अहमदाबाद से ग्वालियर। गाडी सं० 01903 व 01904 ईदगाह से बांदीकुई चलने वाली गाडी को जयपुर जंक्शन तक चलाने। गाडी सं० 54461 व 54462 ऋषिकेश से बांदीकुई व बांदीकुई से ऋषिकेश पैसेंजर गाडी जो कि कोरोना काल से बंद पड़ी हुई है उसे पुनः सुचारू रूप से चलाने, गाडी सं० 12307 व 12308 जोधपुर से हाबडा व हाबडा से जोधपुर का ठहराव करवाने, गाडी सं० 22307 व 22308 बीकानेर से हाबडा व हाबडा से बीकानेर का ठहराव करवाने, गाडी सं० 12987 व 12988 अजमेर से सियालदाह व सियालदाह से अजमेर का खेड़ली रेलवे स्टेशन पर उक्त सभी गाडियों का ठहराव करवाने को लेकर दैनिक यात्री संघ ने ज्ञापन सौपा।
इस मौके स्टेशन मास्टर शिवराम मीणा, अध्यक्ष लक्ष्मी चंद कंसल, महामंत्री महेश चंद्र मौर्य, कोषाध्यक्ष धीरज जैन, सदस्य मोहन सिंह नरूका, लक्ष्मी नारायण गोयल, मुकेश चंद शर्मा, प्रदीप अवस्थी, महेश अग्रवाल, ललित जैन, पिन्टू सर्राफ सहित रेलवे स्टेशन के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।


