सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- ग्राम पंचायत सवाईपुर के सबलाजी का खेड़ा गांव में अमृत महोत्सव मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान 2024 के अंतर्गत 7 अगस्त 2024 को एक पेड़ मां के नाम से प्रेरित होकर गांव के नवयुवकों द्वारा शमशान परिसर में 50 पौधो को लगाकर उनकी सुरक्षा के लिए बाड़ की गई । जिनकी 7 माह से दूरदराज से पानी लाकर सिंचाई की व्यवाथा की गई । सेवानिवृत प्रधानाचार्य श्याम सिंह ने बताया कि सबलाजी का खेड़ा गांव के शमशान परिसर में अमृत महोत्सव मुख्यमंत्री सघन वृक्षारोपण महाभियान के तहत लगाए गए पौधो की नवयुवको द्वारा बाड़ करते हुए सात माह से देखभाल के साथ ही दूरदराज से पानी लाकर सिंचाई की । परंतु अब जलस्तर के नीचे गिरने, भीषण गर्मी के आगाज को देखते हुए पौधो को बचाना मुश्किल दिखाई दे रहा है । प्रशासन को बार बार अवगत करवाने के बावजूद न तो हैंडपंप लगाया, न ही नलकूप की व्यवस्था की गई, जिससे पौधो को जीवित रखना दुर्लभ दिखाई दे रहा है । प्रशासन से पुरजोर मांग हे कि सरकार की पहल में योगदान देते हुए पेड़ पौधों को जीवित रखकर पर्यावरण में योगदान से प्रकृति के साथ खिलवाड़ की रोकथाम हो सके । अमृत महोत्सव मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के तहत लगाए पौधे जलस्रोत के अभाव में सूखने की कगार पर है, हैंडपंप, नलकूप की मांग ।।


