बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल|निंबाहेड़ा कनेरा कस्बे के स्वामी विवेकानंद कॉलोनी में संचालित ज्ञानज्योति पब्लिक सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को तिरंगा जागृति यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा प्रभारी देवाशीष पोखरा एवं योगेंद्र धाकड़ ने बताया कि प्रातः 101 मीटर लंबे तिरंगे के साथ तिरंगा यात्रा निकाली गई ।तिरंगा यात्रा को कनेरा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ ,भारतीय जनता पार्टी कनेरा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड़, कनेरा ग्राम पंचायत सरपंच एवं प्रशासक रामचंद्र मालवीय , संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ ने तिरंगा झंडा दिखाकर रवाना किया ।तिरंगा यात्रा को संबोधित करते हुए थाना अधिकारी महेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने संबोधन में कहा कि आजादी के लिए उत्सर्ग होने वाले बलिदानियों को याद रखने एवं जन-जन में आजादी के महत्व को जागृत करने के लिए ऐसे आयोजन बहुत लाभकारी होते हैं ।संस्था प्रधान राम प्रसाद धाकड़ ने अपने उद्बोधन में कहा कि वंदे मातरम, इंकलाब जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारो के साथ मां भारती को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने लिए लाखों सपूतों ने स्वतंत्रता संग्राम रूपी यज्ञ हवन में अपने आप को समर्पित कर दिया ऐसे समस्त लाखों अनाम बलिदानियों को और उनके बलिदान को स्मरण करने जन-जन तक आजादी के महत्व को बताने के लिए तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा यात्रा विद्यालय से प्रारंभ होकर बसंती माता मंदिर, आयुर्वेदिक अस्पताल, सुखानंद दरवाजा ,बस स्टैंड ,सुभाष चौक ,प्रताप चौक ,बेनीपुरिया रोड, पुराना ज्ञानज्योति, पीपल चौक ,काल भैरव मंदिर ,महाराणा प्रताप स्मारक ,बालाजी चौराहा होते हुए पुनः स्वामी विवेकानंद कॉलोनी स्थित विद्यालय में संपन्न हुई । भैया बहनों ने अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लिए भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम आदि गगनचुंबी तारों से समस्त कस्बे को गूंजायमान किया ।तिरंगा यात्रा ने सैनिकों की एक सुंदर झांकी बनाई गईं।तिरंगा यात्रा का मार्ग में जगह-जगह विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठान एवं जनसमुदाय द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महेश शर्मा, मोहित मोची, देवाशीष पोखरा ,रत्नेश शर्मा ,मयंक टेलर, आशिक, कन्हैयालाल जोगणिया ,भूपेंद्र शर्मा ,विक्रम, अनुराधा धाकड़,निशा शर्मा, नेहा लोहार ,कविता , सुनीता भाभी, तरुणा,अंजली छिपा, कविता पासी, कोमल ,आशा गुर्जर सहित विद्यालय स्टाफ एवं भैया बहन उपस्थित है।