Homeराजस्थानकोटा-बूंदीअमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मांडलगढ़ स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का...

अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत मांडलगढ़ स्टेशन पर “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन

यात्रियों के साथ स्टेशन विकास, स्वच्छता एवं नागरिक कर्तव्यों पर हुआ सार्थक संवाद

कोटा।स्मार्ट हलचल|माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “पंच-प्राण” सिद्धांतों तथा रेल मंत्रालय के “विशेष अभियान 5.0” के अंतर्गत पश्चिम मध्य रेलवे, कोटा मंडल के अंतर्गत आने वाले मांडलगढ़ अमृत भारत स्टेशन पर आज “अमृत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संवाद कार्यक्रम स्टेशन के विकास, सौंदर्यीकरण, स्वच्छता, यात्री सुविधाओं में सुधार तथा नागरिक कर्तव्यों के पालन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर कोटा मंडल से मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री किशोर पटेल, सहायक परिचालन प्रबंधक श्री शशिभूषण शर्मा, यातायात निरीक्षक श्री जय सिंह, वाणिज्य निरीक्षक श्री नरेंद्र वर्मा एवं श्री सुआलाल, स्टेशन अधीक्षक मांडलगढ़ ,मांडलगढ़ विधायक के जनप्रतिनिधि, मांडलगढ़ के गणमान्य नागरिको सहित यात्रियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों और स्थानीय नागरिकों के साथ निम्न विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई—
• अमृत भारत स्टेशन मांडलगढ़ के विकास एवं स्टेशन भवन को हेरिटेज लुक प्रदान करने के प्रयास
• स्टेशन पर नई उपलब्ध यात्री सुविधाएँ जैसे — नया प्रतीक्षालय (वेटिंग हाल), आधुनिक शौचालय, विस्तारित पार्किंग, प्लेटफार्म शेड, पेयजल सुविधा, कोच गाइडेंस सिस्टम, साइनज, पे-एंड-यूज़ शौचालय एवं दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधाएँ
• स्टेशन एवं ट्रेनों की साफ-सफाई, स्वच्छता और रखरखाव से जुड़ी योजनाएँ
• वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण हेतु जनसहभागिता और नागरिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन
• देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने और राष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन का महत्व

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ जैन ने बताया कि इस संवाद का उद्देश्य यात्रियों और नागरिकों की राय लेकर रेलवे सेवाओं को और अधिक जनोन्मुख एवं सुविधाजनक बनाना है। उन्होंने कहा कि अमृत संवाद जैसे कार्यक्रम नागरिकों को न केवल रेलवे की विकास यात्रा में सहभागी बनाते हैं, बल्कि स्वच्छता, अनुशासन और राष्ट्र निर्माण के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को भी सशक्त करते हैं।

कार्यक्रम के दौरान यात्रियों ने अपने सुझाव साझा किए और रेलवे प्रशासन के प्रयासों की सराहना की। रेलवे अधिकारियों ने नागरिकों को अपील की कि वे स्टेशन परिसर एवं ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखें और रेलवे संपत्तियों के संरक्षण में सक्रिय भूमिका निभाएँ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES