राजेश कोठारी
करेड़ा । उप खंड क्षेत्र के चितामबा में राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परियोजना के तहत क्लस्टर में तुलसी क्लस्टर फेडरेशन की वार्षिक आमसभा का आयोजन चिंताबा ग्राम प्रागण मे किया गया जिसमे आम सभा का उद्देश्य समस्त ग्राम संगठन से जुड़ी समूह की महिलाओं को जो सीएलएफ के शेयर होल्डर है उन सभी को क्लस्टर में हुए समस्त प्रकार आय और व्यय और लाभ व हानि के साथ साथ सीएलएफ के द्वारा किए गए समस्त प्रकार के कार्यों की जानकारी दी गई ।दीप प्रज्वलन के साथ आम सभा की शुरुआत की । सीएलएफ की अध्यक्ष सागर कंवर ने समस्त क्लस्टर की जानकारी बताई और पूर्व अध्यक्ष हस्तु गुर्जर ने स्वागत के साथ जानकारी बताई l
मुख्य अतिथि सरपंच जगदीश तेली व प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित जोशी,स्टेट प्रतिनिधि कार्मिक संघ गोविंद सिंह और अतिथियों ने दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की ।
सरपंच जगदीश तेली ने राजीविका की समस्त महिलाओं को सरकार की योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु प्रेरित किया और राज्य सरकार और पंचायत समिति की योजनाओं के बारे में अवगत करवाया ।
प्रदेश अध्यक्ष राजीविका कार्मिक संगठन अमित जोशी ने समस्त राजीविका से मिलने वाले फायदों के बारे में अवगत करवाया और जिले की समस्त योजनाओं के बारे में जानकारी दी । गोविंद सिंह ब्लॉक इंचार्ज ने समस्त प्रकार के ब्लॉक पर मिलने वाले राजीविका के बारे में अवगत करवाया,क्लस्टर में बने समूह की समस्त जानकारी दी ।सीएलएफ अकाउंटेंट अमीना ने ऑडिट रिपोर्ट पढ़कर सुनाया । समूह की महिलाओं की बच्चियों ने देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम किया ।अंत मे ब्लॉक इंचार्ज करेड़ा दुर्गेश ने राजीविका को पंचायतों से हरसंभव मदद कर योजनाओं से जोड़कर और कृषि के कार्यों में विजिट करवाकर फायदे लेने हेतु प्रेरित किया।और महिला शक्ति को जागरूक कर समस्त लाभ दिलवाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही स्वच्छता हेतु शपत भी दिलवाई ।।
मंच संचालन मधु ने किया ।।
कमलेश कुमार अजय कुमार ,संपत खटीक, कलस्टर इंचार्ज प्रिया कंवर,ललिता सिसोदिया बेमाली,अकाउंटेंट अमीना,संजू कंवर ,बैंक मित्रा संजू सालवी पधाधिकारी, ,व समस्त कैडर , बैंक मित्रा, डीएस ,पशु सखी ,कृषि सखी , उद्यम सखी उपस्थित हुए और 8 ग्राम पंचायतों से राजीविका स्वयं सहायता समूह की 350महिलाए उपस्थित हुई ।