आमुखीकरण प्रशिक्षण आयोजित
भीलवाड़ा 11 फरवरी। राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण में पंचायत समिति सुवाणा में पंचायत समिति क्षेत्रों के सरपंच गणों एवं ग्राम विकास अधिकारियों को जलदाय विभाग के जिला सलाहकार आईसी मुकेश शर्मा ने पेयजल योजना जल जीवन मिशन से हर घर नल की आवश्यकता के बारे में ग्रामीण कमेटी की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया।
हमारें अन्य चेनल देखने के लिए निचे दिए वाक्यों पर क्लिक करे
वीडयो चेनल, भीलवाड़ा समाचार, सभी समाचारों के साथ नवीनतम जानकारियाँ , राष्ट्रीय खबरों के साथ जानकारियाँ, स्थानीय, धर्म, नवीनतम |