Homeराजस्थानजयपुर'एक शाम गुरू मां के नाम कार्यक्रम आज'

‘एक शाम गुरू मां के नाम कार्यक्रम आज’

प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में भजन संध्या आज

रेखचन्द्र भारद्वाज

जुरहरा, जिला डीग : स्मार्ट हलचल/स्थानीय जैन समाज तथा धर्म प्रभावना ग्रुप के तत्वावधान में आज शाम को कस्बे में ‘एक शाम गुरू मां के नाम’ कार्यक्रम भजन संध्या के रूप में आयोजित किया जाएगा।धर्म प्रभावना ग्रुप के अध्यक्ष नितिन जैन ने बताया कि आचार्य वसुनंदी महाराज की सुयोग्य शिष्या आर्यिका पदमनन्दनी माताजी के प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में श्री चन्द्रप्रभु दिगम्बर जैन मंदिर के सामने ‘एक शाम गुरू मां के नाम’ भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में आगरा की विवेक जैन एण्ड पार्टी के कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जायेगीं। गौरतलब है कि गुरू मां पदमनन्दनी माताजी की प्रेरणा से ही जुरहरा कस्बे में भव्य नेमीश्वर धाम का निर्माण हो रहा है जहां आगामी 5 मार्च से 9 मार्च तक पंचकल्याणक महोत्सव एवं विश्व शांति यज्ञ किया जाएगा। ज्ञात रहे कि गत वर्ष 23 जनवरी को गुरू मां की समाधि जुरहरा में हुई थी जिनके प्रथम समाधि दिवस के उपलक्ष्य में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES