Homeराजस्थानअलवरअकेले हैं चले आओ जहां हो..... एक शाम रफ़ी के नाम का...

अकेले हैं चले आओ जहां हो….. एक शाम रफ़ी के नाम का हुआ आयोजन

रणवीर सिंह चौहान
स्मार्ट हलचल|भवानी मंडी- अकेले हैं चले आओ जहाँ हो….. जैसे मधुर गीतों ने देश के महान गायक व सुर सम्राट स्वर्गीय मोहम्मद रफ़ी की पुण्यतिथि पर कृष्णम संगीत अकादमी पर आयोजित “एक शाम रफ़ी के नाम ” आयोजन में समां बांध दिया। इस दौरान कलाकारों ने मोहम्मद रफ़ी के कई सुपरहिट गाने गाए। कार्यक्रम की शुरुआत मोहम्मद रफ़ी के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई और अकादमी संचालक संगीताचार्य श्रीकांत ओझा ने स्वर्गीय मोहम्मद रफी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम में राकेश थावरिया ने अकेले हैं चले आओ जहां हो, मनोज पाण्डे ने तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रख्खा क्या है, भवँर सिंह कछवाहा ने तू इस तरह से मेरी जिंदगी में शामिल हैं, लतेश गुप्ता ने आने से उसके आए बहार,श्रीकांत ओझा ने क्या हुआ तेरा वादा,पीयूष सेन ने तुम मुझे यूं भुला न पाओगे, अंकुश कुमावत ने गुलाबी आंखें जो तेरी देखी, आसिफ पठान ने एहसान तेरा होगा मुझ पर , रघुवीर सिंह और निशिका पारेता ने लिखे जो खत तुझे व लक्षित वर्मा ने दिल के झरोखे में आदि मोहम्मद रफ़ी के सुपरहिट गीत गाए। इन गीतों पर उपस्थित सभी श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह वर्धन किया। इस दौरान कार्यक्रम में उर्मी अरोड़ा , लिपिशा खंडेलवाल भाविशा संतवाणी ,याशी गुप्ता, याषिता अरोड़ा,मुदित जैन,भूपेश जैन,श्रीति ओझा,उन्नत आहूजा ,सहज गुप्ता, अनुश्री गुप्ता ,ख्याति जैन,वंश भराडिया,मनीष संतवाणी,आदित्य श्रोत्रिय वत्सल गुप्ता,रामेश्वर मेघवाल,निलेश विश्वकर्मा,रामस्वरूप आर्य , नब्यांश सेन सिद्धि सोनी ,मेधा सोनी और महेश कुमार ने भी सुमधुर गीतों को सुनाकर समा बांधा इस दौरान दिलीप शर्मा व अन्य कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES