बूंदी- स्मार्ट हलचल|प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय तिरुपति विहार स्थित सेवा केंद्र के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस की उपलक्ष में एक शाम देश के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में अनेक प्रतिभागियों ने भाग लिया प्रतिभागियों ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के माध्यम से अपने दिल के उदगार व्यक्त किए एवं सांस्कृतिक प्रोग्राम के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। गीतों के माध्यम से सभी को यह संदेश दिया के ब्रिटिश साम्राज्य से तो हमने 79 वर्षों से आजादी प्राप्त की एवं अब आवश्यकता है मन को जकड़ कर रखने वाली बुराइयों से मुक्ति की ,आजादी की ।अनेक प्रस्तुतियों के माध्यम से देश की आजादी का महत्व बताते हुए हिंदुस्तान की महिमा का वर्णन भी किया गया । लघु नाटिका के माध्यम से शहिद देशभक्तों को याद किया गया जिसने सभी को भावविभोर कर दिया। कुमारी डेजी देश रंगीला रंगीला …… गीत पर एवं कुमार आदित्य सिंह हाडा, कुमारी मानवी, अनुष्का, कुमारी स्नेही, कुमारी शगुन , साक्षी कुमारी मिश्री आदि ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति देखकर सभी में आजादी की यादें तरोताजा की और सभी को भावविभोर कर दिया।
ब्रह्माकुमारी अलका दीदी ने वास्तविक आजादी का महत्व समझाते हुए बताया कि सच्ची आज़ादी जिसकी आवश्यकता आज सभी को है वह है अपनी बुराइयों से मुक्ति। जब हम अपनी बुराइयों पर विजय प्राप्त कर लेंगे तो वही सच्चे अर्थों में हमारी सच्ची आजादी कहलाएगी यही स्वर्णिम भारत के निर्माण में सभी का सहयोग होगा। इस अवसर पर सभी को नशा मुक्ति की प्रतिज्ञा करवाई।