चरवाहे की बेटी प्रियंका मीना ने सरकारी विद्यालय में पढ़कर बढ़ाया मान, घर जाकर किया सम्मान
नारायणपुर। स्मार्ट हलचल/पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थानागाजी की छात्रा प्रियंका मीना पुत्री कुशाल मीना निवासी कालेड जो कि बकरी चराने वाले चरवाहे की बेटी होने के बावजूद तथा सुख सुविधाओं से दूर रहकर भी अपनी प्रतिभा के दम पर कक्षा 12वीं विज्ञान वर्ग में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गरीब परिवारों के लिए एक मिशाल कायम की है। नोडल अधिकारी एवं प्रधानाचार्य मूलचंद मीना ने बताया कि स्थानीय विद्यालय का शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने के साथ ही प्रियंका मीना गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है। इसके पिताजी बकरी चराते है, और माता मेहनत, मज़दूरी कर परिवार का पालन पोषण करती हैं। विद्यालय का नाम रोशन करने वाली बालिका प्रियंका मीना का विद्यालय कर्मचारीयों ने घर जाकर साफ़ा बांधकर व माला पहनाकर सम्मान किया एवं हार्दिक शुभकामनाएं देकर उनके आगामी उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। जानकारी के अनुसार ऐसा नहीं है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ाई नहीं होती, लोग इसलिए सोचते हैं क्योंकि जो बड़े-बड़े लोग बड़े अफसर है, वह अपने बच्चों को सरकारी स्कूल में नहीं पढाते। प्राइवेट स्कूलों की अपेक्षा सरकारी स्कूलों में ज्यादा अच्छे और ज्यादा पढ़े-लिखे अनुभवी शिक्षक होते हैं जो आपके बच्चे को बहुत अच्छी शिक्षा प्रदान करेंगे। वहीं सरकारी विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा भी प्रदान की जाती है जो कि कई अच्छे-अच्छे प्राइवेट स्कूलों में नहीं दी जाती। वैसे तो सरकारी स्कूलों में पढ़ाई होती है या नहीं इसका परिणाम आप चरवाहे की बेटी प्रियंका मीणा का परीक्षा परिणाम सबके सामने है। ऐसी हजारों बेटियां हैं जिन्होंने सरकारी विद्यालयों में अपना नाम रोशन करके प्राइवेट विद्यालयों से ज्यादा अंक प्राप्त किया है। इस मौके पर सरपंच लक्ष्मण मीणा, प्रधानाचार्य मूलचंद मीना, उपप्राचार्य रामशरण मीना, पीटीआई सविता मीना, अध्यापक रामकल्याण मीना, मोहनलाल मीना, रामनिवास मीना, जगदीश मीना, राजेश गुर्जर, परिवारजन और रिश्तेदार मौजूद थे।













