दिलखुश मोटीस
सावर(अजमेर)@स्मार्ट हलचल|उपखंड मुख्यालय सावर के अंतर्गत मेहरूखुर्द स्थित प्रख्यात लालधागे सरकार भेरुधाम ने एक बार फिर मानवता, संवेदना और समाज सेवा की अनुकरणीय मिसाल पेश की है। पिता की आकस्मिक मृत्यु से बेसहारा हुए सावर निवासी परिवार को भेरुधाम की ओर से ₹1 लाख 21 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान कर पीड़ा के समय में मजबूत सहारा दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सावर निवासी सुरेंद्र सिंह राठौड़ का हाल ही में अचानक निधन हो गया, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मासूम बच्चियों के भविष्य को लेकर उत्पन्न गंभीर आर्थिक संकट की सूचना मिलते ही लालधागे सरकार भेरुधाम के सानिध्य में संचालित भेरुधाम सेवा समिति ने त्वरित सहायता का निर्णय लिया।
बुधवार को लालधागे सरकार ने स्वयं पीड़ित परिवार से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया और बच्चियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए ₹1.21 लाख की सहायता राशि का चेक सौंपा। इस दौरान उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गईं और वातावरण भावुक हो उठा।
उल्लेखनीय है कि देश–विदेश में संतान प्राप्ति की मनोकामनाओं के लिए विख्यात लालधागे सरकार भेरुधाम इससे पूर्व भी अनेक असहाय, जरूरतमंद व संकटग्रस्त परिवारों को आर्थिक एवं सामाजिक सहयोग प्रदान करता रहा है। भेरुधाम की यह पहल समाज में सेवा, संवेदना और मानव धर्म का सशक्त संदेश देती है।
इस पुनीत कार्य के लिए ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों ने लालधागे सरकार भेरुधाम एवं भेरुधाम सेवा समिति के प्रति गहरा आभार व्यक्त करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणास्रोत बताया।


