अजीम खान चिनायटा
करौली/स्मार्ट हलचल|करणपुर कस्बे के कैमोखरी निवासी रामप्रेम मीना (एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम अध्यक्ष व संस्थापक) ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों 22 अप्रैल 2025 को लंबी कैंसर बीमारी के चलते सुरेश मीना की मौत हो गई। घर में कमाने वाला कोई नहीं था जमीन भी आधा बीघा ओर 2 साल से लंबे इलाज के चलते परिजनों ने अपने पूरे प्रयास किए लेकिन मनीषा अपने पति सुरेश को नहीं बचा पाई मनीषा के 1 लड़की कोमल (12 वर्ष) 2 बच्चे आकाश (10 वर्ष) व विकाश (8 वर्ष )। घर की दयनीय स्थिति को देखते हुए रामप्रेम मीना एवं युवा टीम कैमोखरी ने निर्णय लिया कि इनके लिए एक सहायता मिशन चलाया जाए युवाओं ने सोशल मीडिया का सदुपयोग करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और क्षेत्र के युवा, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं भामाशाहों के सहयोग से बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सहयोग राशि एकत्रित कर कुल सहयोग राशि 1,87,120 रू 5 जून को पीड़िता के घर जाकर सुपुर्द की।
मौके पर मौजूद कमलेश घुनावत कसेड, डॉ दुर्गेश मीना कसेड, गिर्राज मीना कैमोखरी, हरिप्रसाद अध्यापक मानकी, रामनाथ कसेड, जीतू मीना कसेड, ठंडी मीना कसेड, नथुआ, हरिचरण कैमोखरी, युवा टीम कैमोखरी, अन्य ग्रामवासी कैमोखरी एवं एग्री ब्लड फाउंडेशन टीम सदस्य मौके पर मौजूद रहे।