(हरिप्रसाद शर्मा)
पुष्कर/ स्मार्ट हलचल/अजमेर गत दिनों प्रेम प्रकाश आश्रम के पास तबीयत बिगड़ने पर एक व्यक्ति गश खाकर सड़क पर गिर गया था। जिंसें पुष्कर चिकित्सालय में 108 एम्बुलेंस से जाया गया । जहां से उसे अजमेर रेफर कर दिया ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 28 जनवरी को तबियत बिगड़ने पर वह सड़क पर गिर गया ।जिसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया । जिसकी आठ दिन बाद अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई ।पुलिस ने शिनाख्त नहीं होने पर शव मोर्चरी में रखवा कर उसके परिजन की तलाश शुरू कर दी है।बताया गया है कि मृतक एक साल से पुष्कर में रह रहा था और मजदूरी कर भरण-पोषण करता था। उसके दाहिने हाथ की कलाई पर महेंद्र सिंह नाम गुदा हुआ है।