बानसूर। स्मार्ट हलचल|क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन पुलिस की गश्त कर रही गाड़ी को संदिग्ध पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। घटना शनिवार देर रात की है। टक्कर मारने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस को आशंका है कि पिकअप में गोवंश भरे हुए थे। हरसोरा थाना प्रभारी प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि यह घटना हरसौरा कि छिपारी रोड की है जब हरसौरा पुलिस की टीम गश्त पर थी। टीम ने एक तेज रफ्तार पिकअप को रोकने का प्रयास किया लेकिन चालक ने बचने के लिए रास्ता बदलने की कोशिश की और इसी दौरान पुलिस की बोलेरो को टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ, लेकिन पुलिस की बोलेरो गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर पिकअप की तलाश शुरू कर दी है। आसपास के गांवों और मुख्य रास्तों पर पुलिस टीमों को सतर्क किया गया है। गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले, शुक्रवार देर रात बानसूर पुलिस की गाड़ी भी गौतस्करों का पीछा करते हुए गुता शाहपुर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। लगातार दो दिन में हुई इन घटनाओं ने पुलिस को चौकन्ना कर दिया है। क्षेत्र में गौतस्करों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए पुलिस ने गश्त बढ़ाने और संदिग्ध वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है।


