आनंदपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर 283 यूनिट रक्तदान
( महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले के रावणा राजपूत समाज के सभी संगठनों के संयुक्त शानिध्य में श्री आनंदपाल परिवार सेवा समिति लाडनूं के तत्वाधान में स्व. आनंदपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर रविवार को गायत्री आश्रम के पास सामुदायिक भवन भीलवाड़ा में सुबह 9:00 बजे से शाम5:00 बजे तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में श्री आनंद परिवार सेवा समिति लाडनूं के संस्थापक अध्यक्ष मंजीत पाल सिंह सांवराद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला ने की।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रावणा राजपूत समाज के सभी संगठनों के संरक्षक गोपाल सिंह कानावत कोठाज सरपंच थे।। आनंदपाल अपघात सेवा समिति के जिला अध्यक्ष हरि किशन सिंह कानावत ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रविवार को स्वर्गीय आनंदपाल सिंह सांवराद की सातवीं पुण्यतिथि पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। जिसमें भीलवाड़ा जिले के महात्मा गांधी हॉस्पिटल ब्लड बैंक टीम , भीलवाड़ा ब्लड सेन्टर टीम, रामस्नेही ब्लड बैंक टीम के द्वारा रक्त संग्रहित किया गया जिसमे 283 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ
शिविर में श्री आनंद परिवार सेवा समिति के शहर अध्यक्ष समुंदर सिंह सोलंकी, महामंत्री गोपाल सिंह कानावत, ग्रामीण अध्यक्ष नरेंद्र सिंह गुढ़ा, युवा महामंत्री अजय सिंह चौहान, शाहपुरा जिला अध्यक्ष ललित सिंह डाबला, रतन सिंह राणावत, भंवर सिंह भाटी, सरपंच प्रतिनिधि महावीर सिंह लांबा, पूर्व सरपंच भगवत सिंह खैराबाद, बाल किशन सिंह चौहान, भंवर सिंह सोलंकी, भेरू सिंह भाटी, उदय सिंह भाटी, बद्री सिंह राठौड़(B.L.telar),मदन सिंह टांक, गोपाल सिंह माताजी का खेड़ा, तेज सिंह ज्ञानगढ़, लक्ष्मण सिंह हिसनिया, भगवान सिंह शाहपुरा, संजय सेन, आशीष छापरवाल, सुरेंद्र सिंह पवार, राजेंद्र सिंह लूहारिया, पवन सिंह बदनोर, दिलीप सिंह बदनोर,भगवती कंवर आदि सहित सैकड़ो समाज के युवा एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।