Anant Chaturdashi & Ganpati immersion
स्मार्ट हलचल,परमवीर सिंह कटार
आसींद/स्मार्ट हलचल/गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर आसींद नगर में गणपति की स्थापना के साथ ही कस्बे वासियों ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास से गणपति की स्थापना कर पूजा अर्चना की| वही अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आसींद कस्बे वासियों ने शीतला माता चौक में स्थित गणपति स्थापना की मूर्ति के विसर्जन का विशाल जुलूस कस्बे के विभिन्न मार्गो से होते हुए प्रेम सागर तालाब पहुंचा| जहां पर भगवान गणपति की प्रतिमा का विसर्जन किया गया| वही विसर्जन जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सुरक्षा के कड़े इंतेजामत रहे| ढोल नगाड़ों एवं रंग बिरंगी गुलाल के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन सवाई भोज मंदिर स्थित प्रेम सागर तालाब में मूर्ति विसर्जन किया गया| शहर वासियों ने सभी के लिए भगवान गणपति से सुख समृद्धि एवं धन धान्य की पूर्ति के लिए मंगल कामनाएं की| तथा गणपति बप्पा मोरिया एवं अगले बरस फिर जल्दी आना जय घोष जयकारों के साथ गणपति विसर्जन का विशाल शोभायात्रा के रूप में निकाला जुलूस “प्रेम सागर” में सुरक्षा के कड़े इंतेजामों के साथ मूर्ति विसर्जन किया गया। जुलूस और मूर्ति विसर्जन के क्रियाकलापों में सुरक्षा के मध्य नजर आसींद सीआई फूलचंद बालेठिया, मय पुलिस जाब्ता शोभायात्रा के दौरान मौजूद रहे|
इस आयोजन के दौरान, श्रद्धालु अपने धार्मिक आदर्शों का पालन करते हुए मूर्तियों को प्रेम सागर में विसर्जित किया|