Homeभीलवाड़ाकाछोला में अनंत चतुर्दशी पर निकली भगवान गणेश जी की शोभायात्रा,Anant Chaturdashi...

काछोला में अनंत चतुर्दशी पर निकली भगवान गणेश जी की शोभायात्रा,Anant Chaturdashi in Kachola

Anant Chaturdashi in Kachola

भगवान के भजनों पर भाव विभोर होकर महिला -पुरुषों ने किया नृत्य ,गुजे भगवान गणेश के जयकारे

काछोला 28 सितंबर, स्मार्ट हलचल/काछोला तहसील कस्बे में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर काछोला माहेश्वरी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । गणेश चतुर्थी के दिन विराजित गणेश प्रतिमा की महेश्वरी भवन में विशेष पूजा अर्चना 10 दिन तक की गई । समापन के अवसर पर गुरुवार को महेश्वरी भवन से भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल नगाड़े व डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें माहेश्वरी समाज के महिला-पुरुषों ने बढचढकर कर भाग लिया वहीं इसके बाद गणेश प्रतिमा को काछोला प्रताप सागर तालाब में जयकारों के साथ विसर्जन कर दिया गया ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -