Anant Chaturdashi in Kachola
भगवान के भजनों पर भाव विभोर होकर महिला -पुरुषों ने किया नृत्य ,गुजे भगवान गणेश के जयकारे
काछोला 28 सितंबर, स्मार्ट हलचल/काछोला तहसील कस्बे में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर काछोला माहेश्वरी समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई । गणेश चतुर्थी के दिन विराजित गणेश प्रतिमा की महेश्वरी भवन में विशेष पूजा अर्चना 10 दिन तक की गई । समापन के अवसर पर गुरुवार को महेश्वरी भवन से भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल नगाड़े व डीजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें माहेश्वरी समाज के महिला-पुरुषों ने बढचढकर कर भाग लिया वहीं इसके बाद गणेश प्रतिमा को काछोला प्रताप सागर तालाब में जयकारों के साथ विसर्जन कर दिया गया ।