जे पी शर्मा
बनेड़ा – जयपुर कांकरोली स्टेट हाइवे न 12 पर स्थित शाहपुरा मार्ग पर बामणिया तिराहे के पास एक अंसतुलित ट्रेक्टर पुलिया से निचे गिर गया हादसे में दो जने घायल हो गए । 108 एम्बुलेंस के चालक मुर्शीद खां ने बताया कि बुधवार सायं बामणिया तिराहे के पास एक ट्रेक्टर के अंसतुलित हो कर के पुलिया से निचे गिर जाने से ट्रेक्टर में बैठे दो जने नीचे दब गए मामले की सुचना पर 108 एम्बुलेंस के साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रेक्टर के नीचे दबे दोनों जनो को बाहर निकाल करके दोनों घायलों हरफुल बैरवा तथा हिरालाल भील को 108 एम्बुलेंस की मदद से चिकित्सालय पहुंचाया गया ।