भीलवाड़ा । भीलवाड़ा में रविवार को चित्तौड़ रोड स्थित सुखाडिया स्टेडियम में जादूगर आंचल के शो ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया । कार्यक्रम में उपस्थित हजारों दर्शकों का साक्षी बना जादूगर आंचल का ऐतिहासिक फायर शो । जहां आंचल ने अपने अद्भुत जादू और साहसिक करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम में आंचल ने “एडवेंचर विद फायर” नामक शो पेश किया, जिसमें उन्होंने 151 फीट लंबी स्टील की चेन और 121 तालों से बंधे हुए एक बंद बक्से में धधकती आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकलकर दर्शकों को हैरान कर दिया। आंचल ने अपने शो में आग के बीच से सुरक्षित बाहर निकलकर दिखाया। वही आंचल ने अपने कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया आंचल ने अपने जादू के करतबों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। शो के दौरान कई साहसिक करतब दिखाए, जिनमें आग के साथ काम करना भी शामिल था। यह शो रविवार को शाम 6 से 8 बजे तक चला। आंचल के इस शो ने दर्शकों को रोमांच और जादू का अनोखा संगम दिखाया


