Homeराजस्थानउदयपुर-राजसमन्दनाथद्वारा में प्राचीन बावड़ी का विशेष स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान, नगरवासियों व...

नाथद्वारा में प्राचीन बावड़ी का विशेष स्वच्छता एवं संरक्षण अभियान, नगरवासियों व सामाजिक संगठनों ने निभाई सहभागिता

नाथद्वारा।स्मार्ट हलचल|वर्तमान राज्य सरकार के 2 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विश्वराज सिंह मेवाड़, विधायक, नाथद्वारा के निर्देशानुसार पालिका क्षेत्र में “स्वच्छ भारत मिशन” के अंतर्गत “गणघोर घाट स्थित प्राचीन बावड़ी की विशेष सफाई एवं संरक्षण अभियान” का आयोजन किया गया। यह श्रमदान कार्यक्रम पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल के मार्गदर्शन में पालिका सहयोगी संस्था “सृजन सेवा संस्था” एवं अन्य सामाजिक संगठनों के संयुक्त प्रयास से संपन्न हुआ। अभियान के दौरान पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिन्दल द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर बावड़ी में जमी गंदगी, कचरा एवं अवरोधों को हटाकर बावड़ी को उसके मूल स्वरूप में पुनः लाने का प्रयास किया गया। बावड़ी सफाई अभियान में नाथद्वारा की “प्राचीन जलाशय संरक्षण समिति”, युवा नगरवासी, विभिन्न सामाजिक संगठन, सेवा संस्थाएं, वरिष्ठजन, नगरवासी एवं पालिका के अधिकारी-कर्मचारियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अवसर पर पालिका आयुक्त सौरभ कुमार जिंदल ने कहा कि प्राचीन बावड़ियाँ हमारी जल विरासत हैं, जिनका संरक्षण एवं नियमित साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। ऐसे अभियानों से जल स्रोतों के संरक्षण के साथ-साथ स्वच्छता के प्रति जनजागरूकता भी बढ़ती है। पालिका द्वारा भविष्य में भी प्राचीन बावड़ियों के संरक्षण एवं स्वच्छता हेतु ऐसे अभियानों को निरंतर जारी रखा जाएगा। उक्त दौरान पालिका सहायक अभियंता संकल्प सिंघल, स्वास्थ्य निरीक्षक ताराचन्द गहलोत एवं सुरेश पंवार, डॉ. बाबुलाजल जाट, तन्मय पालीवाल, प्रवीण सनाढ्य सहित अनेक समाजसेवी एवं पालिका कार्मिक उपस्थित रहें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES