बदनोर । बदनोर क्षेत्र में तेज हवा के साथ आंधी आने से आमजन को परेशानी उठानी पड़ी। आज अचानक आई तेज आंधी से बदनोर थाना क्षेत्र के रामपुरिया निवासी किशन सिंह रावत के घर का छप्पर उड़ गया। जिससे पूरा परिवार बेघर हो गया है। पीड़ित परिवार को रहने के लिए भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पीड़ित किशन सिंह रावत ने बताया कि वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। मजदूरी की राशि जमा कर एक साल पहले ही नया कच्चा घर बनाया था। उसी घर में अपने परिवार के साथ वह रह रहा था। आज दिन में किशन सिंह व पत्नी घर के बाहर बैठे ही थे की अचानक आई तेज आंधी से किशन के घर में लगे टीन सेट व चद्दर की छत उड़कर घर के बाहर जा गिरी। इससे उसके रहने का आशियाना छीन गया। इससे वह बेघर हो गया। सूचना पर पहुंचे सरपंच प्रतिनिधि जोगेंद्र सिंह रावत ने पीड़ित को यतासंभव मदद का आश्वासन दिया।