पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । एक आठ माह की बालिका की डाम लगाने से हालत बिगड़ गई। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया है। एक और जहां परिजन डाम से इनकार कर रहे हैं, वहीं डॉक्टर्स इसे डाम लगाने से हालत बिगडने का मामला बता रहे हैं। फिल्हाल बच्ची का उपचार किया जा रहा है। घटना चित्तौडग़ढ़ जिले की बताई गई है। एमजीएच चौकी सूत्रों के अनुसार, चित्तौडग़ढ़ जिले के गंगरार थाना इलाके की आठ माह की बच्ची रीना भील को मंगलवार सुबह यहां मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। डॉक्टर्स ने बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया तो उसके चेस्ट पर डाम लगा हुआ मिला। डॉक्टर्स ने अस्पताल चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने परिजनों से घटना की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची बीमार है, इसलिए उसे यहां भर्ती करवाया गया। परिजनों ने बच्ची को डाम लगाने और लगवाने से इनकार किया है। छाती पर डाम के निशान पर परिजन बोले की मासूम कोयले से जल गई थी। अस्पताल प्रशासन ने इस संबंध में चाइल्डलाइन वालों को सूचना दी टीम ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच शुरू की ।