Homeभीलवाड़ाजहाजपुर अस्पताल में निश्चेतन रोग विशेषज्ञ (एनेस्थीसिया) की कमी, नही हो पा...

जहाजपुर अस्पताल में निश्चेतन रोग विशेषज्ञ (एनेस्थीसिया) की कमी, नही हो पा रहे ऑपरेशन

(आज़ाद नेब)

जहाजपुर/स्मार्ट हलचल/निश्चेतन रोग विशेषज्ञ (एनेस्थीसिया) की कमी के चलते चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में रखी लाखों रुपए की मशीनरी धूल खा रही है।जहाजपुर चिकित्सालय में कार्यरत आंखों, हड्डियों, सिजेरियन विशेषज्ञों का कहना है कि एनेस्थीसिया विशेषज्ञ के अभाव में ओटी चालू नहीं हो पा रही है। मरीजों का प्राथमिक उपचार कर ऑपरेशन के लिए बाहर भेजना पड़ता है। अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में रखी लाखों रुपए की मशीनरी धूल खा रही है। निश्चेतन रोग विशेषज्ञ होने से महिलाओं की डिलीवरी, आंखों के सभी तरह के ऑपरेशन, हादसों में शिकार हुए मरीजों के हड्डियों से संबंधित ऑपरेशन इसी अस्पताल में होना संभव है।

विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि एनेस्थीसिया विशेषज्ञ की कमी के लिए मैंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर अवगत कराया है उन्होंने जल्द ही एनेस्थीसिया विशेषज्ञ पद को भरने का आश्वासन दिया है।

सीएमएचओ डॉ विष्णु दयाल मीणा ने कहा कि शाहपुरा जिले में एक भी एनेस्थीसिया विशेषज्ञ नहीं है हमने इस कमी को पूरा करने के लिए बार बार सरकार को विभागीय सुचना दे रखी है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES