भीलवाड़ा । पुनित चपलोत
भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा ने भारतीय मजदूर संघ की महामंत्री कमलेश हाडा, जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मियों ने विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कर्मियों को चुनाव पूर्व दी गई गारण्टी जिसमें मानदेय 13000/- प्रतिमाह करने को पूरा करने की मांग की गई।जिलाध्यक्ष रजनी शक्तावत ने बताया कि सरकार की 100 दिन की कार्य योजना में महिलाओं के हितों की रक्षा के लिए मुख्यमंत्री ने कार्य आरंभ कर दिया, ऐसे में हम बहनें सरकार से अपेक्षा रखते है कि हमारे मानदेय को सम्मानजनक करने के अपने वादे को सरकार पूरा करेगी।ज्ञापन देते समय सैकड़ों आंगनबाड़ी महिलाएं व भारतीय मजदूर संघ के जिला संगठन मंत्री हरीश सुवालका एवं रामेश्वर डीडवानिया तथा वरिष्ठ श्रमिक नेता प्रभाष चौधरी सहित पद्मा शर्मा, ललिता सोनी, रंजना चौधरी, आशा भट्ट, मंजू जोशी, कृष्णा शर्मा, माया, पिंकी खटीक की उपस्थित रही।