रायपुर 24 सितंबर । आंगनवाड़ी केंद्र बाड़ी मे पोषण मेले का आयोजन किया गया मेले मे स्थानीय ग्राम बाड़ी के प्रधानाचार्य मनमोहन सोनी ने गर्भवती महिलाओ और बालक बालिकाओ को कुपोषण से बचाव के तोर तरीको एंव संतुलित आहार के बारे मे जानकारी दी गयी । कार्यक्रम मे संदीप सरगरा कनिष्ठ सहायक,पिस्ता देवी गर्ग आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता,निर्मला ANM, सीमा वैष्णव सहायिका गांव की महिला मौजूद रही ।