रोहित सोनी
आसींद । आसींद कस्बे के निकटवर्ती ग्राम पंचायत चैनपुरा के सेमला का बाड़िया गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन की हालात जर्जर होने से हादसे का डर बना हुआ हैं। भवन की हालात बेहद जर्जर होने से जगह-जगह दीवारों में दरार आ गई। जिससे हादसा होने का डर बना रहता है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा गर्ग ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र की हालत बहुत खराब है जिसके कारण परिजन अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र पर भेजने में संकोच करते है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने स्वयं के पैसे से एक अलमारी खरीदी जिसमे किताबें रखी जाती है। क्यों की आंगनबाड़ी भवन में पोषाहार और किताबें रखने की जगह नहीं होने से बारिश में वह खराब हो जाती है। सहायिका ने बताया कि भवन की छत क्षतिग्रस्त होने से बारिश का पानी सीधा अंदर टपक रहा है। भवन की हालात को सुधारने को लेकर ग्रामीणों ने सरपंच वह विधायक को कई बार शिकायत की गई लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने सरपंच और विभाग से भवन की जल्द ही आंगनवाड़ी की मरम्मत करवाने की मांग की है। ग्राम पंचायत सरपंच ने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्र की मरम्मत कार्य का एस्टीमेट बनाकर बाल विकास विभाग भीलवाड़ा भेज दिया। जल्द ही मरम्मत का कार्य करवाया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि आंगनबाड़ी की जल्दी मरमत नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।