Homeभीलवाड़ाआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुर्सी रेस, नींबू रेस व अन्य प्रतियोगिताओं में लिया...

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने कुर्सी रेस, नींबू रेस व अन्य प्रतियोगिताओं में लिया भाग, विजेताओं को मिले पुरस्कार

जे पी शर्मा

बनेड़ा: – महिला एवं बाल विकास परियोजना के संयुक्त तत्वधान में विश्व अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम झांतल ग्राम स्थित विश्व नाथ महादेव मंदिर परिसर में आयोजित हुआ । कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच श्याम लाल शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया इस कार्यक्रम में डाबला सेक्टर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया जिसमें कुर्सी रेस, नींबू रेस, मेहंदी सहित अन्य प्रतियोगिताओं में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ ने भाग लिया अंत में विजेताओं को अतिथियों द्वारा पारितोषिक दैकर के सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना अधिकारी मीनाक्षी यादव, वरिष्ठ सहायक महावीर प्रसाद वैष्णव, परियोजना समन्वयक श्याम गौतम , द्वारा लैंगिक समानता एवं महिलाओं का सामाजिक विकास करने एवं सरकार द्वारा महिलाओं के सामाजिक सुरक्षा के लिए आत्मरक्षा स्वालंबन के लिए किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की । महिला पर्यवेक्षक जमना आर्य, निर्मला खटीक, ब्लॉग कार्डिनेटर मेघराज मेहता , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उमा तिवाड़ी,सरिता पारीक, रजिया मंसूरी, रामकन्या वैष्णव,ग्राम साथिन निरमा खटीक दुर्गेश कवर, एवं समस्त ग्राम साथिन तथा कार्यकर्ताएं उपस्थित थीं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -