आदित्य सोनी
स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ क्षेत्र के सिगरी गांव में आँगन बाड़ी केंद्र देखने को तो ऐसा नजर आता है कि कोई खण्डर भवन कहि समय से बंद पड़ा हो केलिन असल मे यह सिमलोद ग्राम पंचायत के सिगरी गांव के आगनबाड़ी केंद है जिस में नही तो किसी तरह की रँगाई पुताई है और नही आंगनबाड़ी केंद्र का नाम लिखा हो जिस से पता चल सके और यही नही केंद के मेन दरवाजे के सामने रेत , गंदगी फैली हुई है । जिस में आवारा पशु बसेरा करते है ।
इस भवन की अंदर से भी यही टूटी फूटी हालत है ।
इसी में चलता है आंगनबाड़ी केंद
इसी गंदगी और हालत के बीच मे आँगन बाड़ी केंद चलता है
आंगनबाड़ी चलाने वाले आते है इस कि हालत देखते हुए यहां
बच्चे ज्यादा देर टिकटे नही है ।
शिकायत का नही हुआ कुछ असर
गांव वालों ने बताया कि कहि बार अधिकारियों को शिकायत की पर किसी तरह का कोई फर्क नही पड़ा
बार बार शिकायत करने के बाद इस आंगनबाड़ी केंद का एक साल पहले प्लास्टर किया गया था जोकि एक वर्ष के पहले की प्लास्टर निकल गया है ।
नाहरगढ़ कस्बे व क्षेत्र में संचालित आँगनबाड़ी केंद
बच्चों एवं महिलाओं के विकास के लिए एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से गांव-गांव में संचालित किए जा रहे आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल हो रही है। जर्जर हाे रहे भवनाें के कारण आंगनबाड़ी का संचालन बंद है। कुछ आंगनबाड़ियां भवनाें मेें चल रही है लेकिन इन भवनाें का भी हाल ठीक नहीं है। भवनाें की व्यवस्था नहीं हाेने के कारण कई आंगनबाड़ी केंद्र किराए के भवन में चल रहे हैं।
ओर कहि केंद गंदगी के बीच में बसे हुए है जिस की अभी तक कोई सुनवाई नही हुई है ।