Homeराजस्थानजयपुरआंगनबाड़ी कार्मिको एवं ग्राम साथिनों ने किया उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी...

आंगनबाड़ी कार्मिको एवं ग्राम साथिनों ने किया उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी का आभार व्यक्त, एवं दिया मांगो का झापन

(योगेश कुमार गुप्ता )

चाकसू|स्मार्ट हलचल|महिला एवं बाल विकास विभाग मे कार्यरत कार्यकर्ता एवं ग्राम साथिनो ने बीजेपी कार्यालय में उप मुख्य मंत्री दिया कुमारी जी का सेवा पृथक ग्राम साथिनों की मानदेय सेवा बहाल करने एवं दीवावली पर 501 रुपये मिठाई, एवं छाता देने पर सरकार का आभार व्यक्त किया। अखिल राजस्थान महिला एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ संस्थापक छोटीलाल बुनकर के नेचत्व में शिष्टमंडल ने मांगो के संदर्भ में कुमारी जी कोशापन सौंपा। प्रदेशाध्यक्ष रचना शर्मा ने बताया कि झापन, में नियमितिकरण के लिए नीति बनाने, जब तक कार्मिकों सम्मानजनक वेतनवृद्धि जो भारत सरकार के न्यूतम मजदूरी के बराबर 24800 रुपये करने, ठेका नियमों के विपरित कुम्हेर परियोजना का कांग्रेस सरकार के समय दिये गये ठेके को निरस्त करने, बजट घोषणा की पालना जिसमें आंगनवाडी एवं ग्राम साथिन कार्मिको, को सेवानिवृति पर10 लाख रु का ग्रेच्यूटी भुगतान करने सहित अन्य मांगों का ज्ञापन दिया गया। नव नियुक्त बीजेपी की प्रदेशमंत्री एकता अग्रवाल का भी कार्यालय में स्वागत किया गया।प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री गायत्री महावर, जिला मंत्री नैना देवी मीणा, व शारदा जांगिड, सरिता शर्मा, सपना बुनकर, संजो बानों की भी सहभागिता रही।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES